शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं के उन्नयन पर दिया जाए विशेष जोर :कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं के उन्नयन पर दिया जाए विशेष जोर :कलेक्टर


धमतरी, 5 दिसंबर (हि.स.)। नगरी विकासखंड के दौरे के दौरान कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बच्चों के लिए संचालित बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद, दिनचर्या, भोजन व्यवस्था तथा उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने कक्षाओं, अटल टिंकरिंग लैब, कंप्यूटर कक्ष सहित विद्यालय के विभिन्न संसाधनों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कंप्यूटर व तकनीक से जुड़े प्रश्न भी पूछे और शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को नवीन तकनीकों, डिजिटल शिक्षा और भविष्य उन्मुख विषयों से जोड़ने के प्रयासों में तेजी लाई जाए। कलेक्टर मिश्रा ने विद्यार्थियों के लिए स्पोकन इंग्लिश और संवाद कौशल के नियमित अभ्यास पर विशेष जोर दिया, ताकि वे प्रतियोगी माहौल में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में समृद्ध लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्रों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्चों के लिए सुरक्षित, अनुकूल और प्रेरक शैक्षणिक वातावरण तैयार करने हेतु प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विमल साहू, एसडीएम नगरी प्रीति दुर्गम, जनपद पंचायत नगरी के सीईओ रोहित बोर्झा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story