मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, बस्तरवासियों के सपनों को लगेंगे पंख
जगदलपुर, 08 फरवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर बस्तरवासियों को खुशखबरी देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि बस्तरवासियों के सपनों को पंख लगेंगे, हमारी सरकार ने जगदलपुर से रोजाना विमानों के संचालन के लिए एनओसी दे दी है। इसके लिए आधिकारिक रूप से कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जगदलपुर एयरपोर्ट का विस्तार भी इसमें सम्मिलित है। अब बस्तर की जनता के सामाजिक, आर्थिक एवं व्यापारिक कनेक्टिविटी देश एवं प्रदेश के स्थानों में सुगमता से होगी। सभी बस्तरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। विदित हो कि बस्तर वासियों को अलाइंस विमान सेवा के साथ-साथ अब 31 मार्च 2024 से इंडिगो विमान सेवा प्रारंभ होने से वायु परिवहन सेवा में सुविधाएं बढ़ जाएगी। इंडिगो की विमान प्रतिदिन हैदराबाद से जगदलपुर और रायपुर जाएगी तथा उसी दिन रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद वापस हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।