कार अनियंत्रित होकर दो बार पलटी, सात लोग घायल
धमतरी , 15 जुलाई (हि.स.)। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा में सवार सात लोग घायल हुए है। इसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कार में सवार होकर आठ लोग नगरी से धमतरी की ओर आ रहे थे, तभी ग्राम खड़ादाह के पास कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर दो बार पलट गई। हादसा से कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग कार में दब गए। राहगीरों और ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी, तो आनन-फानन में लोगों ने कार में दबे लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि कार दुर्घटना में घायल सभी कैटरिंग का कार्य करते हैं। बालाघाट के रहने वाले हैं, जो कैटरिंग कार्य करने के लिए रायपुर से नगरी आए हुए थे। काम निबटाने के बाद सभी रात में वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई है। कार में सवार विकास साहू रायपुर, पवन नमोही, राजेन्द्र बिसेन, नकुल लिल्हारे, विजय अवन सिंह, निलेश नागपुरे और रामेश्वर शामिल है। इसमें से एक घायल की स्थिति गंभीर है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
इसी तरह से रूद्री रोड में 15 जुलाई की रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार आईके बंजारे घायल हो गए है। रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान व कमल साहू ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है, जहां उपचार जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।