डुबान क्षेत्र के मोंगरागहन से बारगरी रोड का पुल टूटा
धमतरी , 22 जुलाई (हि.स.)।गंगरेल बांध के डुबान क्षेत्र के कई गांवों में जर्जर सड़क व कुछ जगहों पर पुल टूट गई है, जो ग्रामीणों के लिए बारिश के दिनों में मुसीबत बनी हुई है। इस कड़ी में मोंगरागहन से बारगरी मार्ग काफी जर्जर है और पुल भी टूट चुका है। कई बार मांग व शिकायत करने के बाद भी मरम्मत नहीं की जा रही है, इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं विद्यार्थियों के लिए यह टूटी पुल जान का खतरा बना रहता है, ऐसे में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
डुबान क्षेत्र के भाजपा नेता चंद्रहास जैन व कोड़ेगांव के सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र सिन्हा ने पिछले दिनों जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को ज्ञापन सौंपकर डुबान क्षेत्र के मोंगरागहन से बारगरी जर्जर रोड व टूटी पुल को बनाने की मांग की है। मंत्री श्री वर्मा को बताया कि मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। मरम्मत के नाम पर कई जगह को खुदाई भी की गई है, लेकिन आज तक नहीं बन पाया है, जो बारिश में ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इसी तरह कुछ जगहों पर पुल है, जो टूट चुका है। टूटी पुल से सड़क पार करना ग्रामीणों के लिए चुनौती रहता है, यहां जान का खतरा बना रहता है, ऐसे में पुल मरम्मत की मांग भी की गई है।
इससे पहले भी ग्रामीणों ने कई बार जर्जर सड़क व टूटी पुल को बनाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इसे बनाने गंभीर नहीं है, जबकि डुबानवासी जनहित में गंगरेल बांध बनाने अपना सर्वस्त्र शासन-प्रशासन को सौंप दिया है, इसके बावजूद शासन-प्रशासन उनकी बुनियादी सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है, यह चिंता का विषय है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।