अज्ञात महिला का शव पेड़ पर लटका मिला
कांकेर, 25 दिसंबर(हि.स.)। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पटौद हायर सेकेण्डरी स्कूल से अंजनी गढिय़ापारा जाने के मार्ग पर आज सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का इमली के पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है। बताया जा रहा है कि अज्ञात महिला के मुंह, चेहरे और शरीर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को घटना की जानकरी दे दी गई, पुलिस के जांच के बाद ही अज्ञात महिला की पहचान एवं महिला के मौत के कारणों की जानकरी मिल पायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।