कोरबा के चंदेला होटल में युवती का संदिग्ध हालात में शव मिला, साथ ठहरा युवक फरार

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा के चंदेला होटल में युवती का संदिग्ध हालात में शव मिला, साथ ठहरा युवक फरार


कोरबा, 05 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदेला होटल में शुक्रवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के मरकीडीह निवासी 20 वर्षीय संध्या दास के रूप में हुई है। युवती के साथ होटल में ठहरा युवक राकेश कुमार मानिकपुरी मौके से गायब है, जिसे पुलिस संदिग्ध मानकर उसकी तलाश शुरू कर चुकी है।

होटल प्रबंधन के अनुसार संध्या दास और जांजगीर-चांपा के राकेश मानिकपुरी गुरुवार को होटल के कमरा नंबर 207 में ठहरे थे। दोनों ने कोरबा में एक शादी समारोह में शामिल होने की बात कही थी। गुरुवार रात दोनों अपने कमरे में चले गए, लेकिन शुक्रवार सुबह लंबे समय तक कोई हलचल न होने पर होटल कर्मियों ने कमरे की जांच की।

कमरे का दरवाजा खोलने पर राकेश कुमार मानिकपुरी गायब मिला, जबकि संध्या दास का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके बयान लिए जाएंगे। फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच कर महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लापता युवक की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध मानते हुए विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। राकेश की तलाश के लिए पुलिस की टीम सक्रिय कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story