जगदलपुर : लापता आरक्षक का शव आसना के जंगल में मिला

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : लापता आरक्षक का शव आसना के जंगल में मिला


जगदलपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक तीन दिसंबर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसके गुम होने का मामला काेतवाली थाने में दर्ज कराया। आज शुक्रवार काे आसना के जंगल में आरक्षक का शव पेड़ में लटका देखे जाने की सूचना पुलिस काे दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने आज शुक्रवार काे बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक बिना परिजनों को बताए तीन दिसंबर को घर से चला गया, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कही भी डमरू का कोई भी पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया। आज शुक्रवार काे पुलिस को सूचना मिली कि आसना जंगल में एक युवक का शव पेड़ में लटका देखा गया है। जांच करने पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त डमरू नायक के रूप में किया गया। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। आसना के जंगल में डमरू के शव को उतारा गया और पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं मामले को देखने से प्रथम दृष्टया आरक्षक ने व्यक्तिगत परेशानियों के चलते आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story