बस्तर दशहरा में लगता है पारंपरिक औजार व बस्तर शिल्प का सबसे बड़ा बाजार
जगदलपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर दशहरा में पूरे बस्तर संभाग के सात जिलों के लाखों ग्रामीण शामिल होते हैं। इस दौरान प्रति वर्ष बस्तर संभाग के स्थानीय लोहार द्वारा बनाये जाने वाले पारंपरिक औजारों एवं कलात्मक बस्तर शिल्प का सबसे बड़ा बाजार गुरूनानक चौक में लगता है। सबसे बड़े औजार बाजार में किसानों के उपयोगी देशी हल के फार धान काटने का हसिया, फावड़ा, छोटे-बड़े कुल्हाड़ी, बारसी से लेकर चाकू, बण्डा, फरसा एवं अनेक हथियार विक्रय के लिए लाये जाते हैं। इसके अलावे कलात्मक बस्तर शिल्प में लौह शिल्प की मूर्तिया, घडवा कला से निर्मित मूर्तियां, काष्ठ कला की मूर्तियां के साथ ही अन्य कलात्मक सामग्री बड़ी तादाद में उपलब्ध होता है। बस्तर दशहरा के दौरान लगने वाले इस सबसे बड़े पारंपरिक औजारों एवं कलात्मक बस्तर शिल्प के बाजार का सबको इंतजार रहता है, जिसमें बड़ी मात्रा में ग्रामीणों के अलावा अन्य भी खरीददारी करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।