कांकेर : घर में घुसकर भालू ने मचाया उत्पात, पी गया तेल, खा गया गुड़-शक्कर

कांकेर : घर में घुसकर भालू ने मचाया उत्पात, पी गया तेल, खा गया गुड़-शक्कर
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : घर में घुसकर भालू ने मचाया उत्पात, पी गया तेल, खा गया गुड़-शक्कर


कांकेर, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय से चार किमी दूर ग्राम कोड़ेजुंगा में अनुसूईया सोनवानी के घर की चादिवारी पारकर टिन का दरवाजा को तोड़कर वन्य प्राणी भालू रसोई में पहुंचकर भालू ने डिब्बे में रखा तेल पी लिया, दो पैकेट गुड़ और शक्कर खा गया। बोतल में भरा शहद भी पी गया, इसके बाद बाहर घूमता रहा। उल्लेखनीय है कि पहाड़ी में भालू को भोजन नहीं मिलने से बस्तियों में भोजन की तलाश में पहुंच रहे हैं, यह सिलसिला लगातार जारी है।

अनुसूईया सोनवानी ने बताया कि परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में थे तथा अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। परिजनों ने सोचा भालू खा पीकर लौट जाएगा, लेकिन भालू पूरी रात हंगामा करता रहा। भालू के घर में घुसने से परिवार ने डर के साए में रात गुजारना पड़ा। भालू के द्वारा दूसरे कमरे का दरवाजा भी तोड़ने प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। परिवार के लोगों ने रात में ही वन विभाग को फोन किया लेकिन किसी ने मोबाइल नहीं उठाया, आज रविवार सुबह 05 बजकर 45 मिनट पर वन विभाग के अमले ने फोन उठाया। जिसके बाद वन रक्षक चेतन पवार मौके पर सबसे पहले पहुंचे, जिसकी आहट से भालू दीवार कूदकर भाग गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story