टीबी रोगियों के अतिरिक्त पोषण आहार के लिए संघ ने दिए 64 हजार रुपये
जिला औषधि संघ ने फुड बास्केट के लिए 64 हजार रुपये जमा किए
धमतरी, 12 अप्रैल (हि.स.)। टीबी के रोगी के उपचार के दौरान मरीजों को अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से रेडक्रास सोसाइटी के जरिए टीबी मरीजों की मदद करने का प्रयास कर अन्य को भी टीबी मरीजों की मदद के लिए आगे आने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में 12 अप्रैल को जिला औषधि संघ द्वारा टीबी मरीजों को फुड बास्केट (अतिरिक्त पोषण) प्रदाय करने हेतु 64 हजार रुपये की सहायता राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास जमा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।