आक्सीजन प्लांट का पाइप चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार
धमतरी, 19 अगस्त (हि.स.)। आक्सीजन प्लांट का पाइप चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने पाइप को जब्त कर लिया है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को दोपहर सिविल अस्पताल कुरूद आक्सीजन हाउस में घुसकर दिनदहाडे आक्सीजन प्लांट के चार नग पाइप को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था। शंका के आधार पर पुलिस ने दुर्गा प्रसाद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपित ने पाइप चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित द्वारा अस्पताल के पीछे छिपाकर रखे चार नग आक्सीजन पाईप को जब्त किया है। आरोपित दुर्गा प्रसाद ध्रुव 28 वर्ष कन्हारपुरी थाना कुरूद के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। आरोपित को पकड़ने में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू,सउनि सुरेश नंद, आरक्षक दिलेश्वर टंडन, आरक्षक महेश साहू, लोकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।