कांकेर : नाबालिग का अपहरण व जबरदस्ती करने वाला आरोपित गिरफ्तार

कांकेर : नाबालिग का अपहरण व जबरदस्ती करने वाला आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : नाबालिग का अपहरण व जबरदस्ती करने वाला आरोपित गिरफ्तार


कांकेर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना पखांजूर पुलिस ने नाबालिग बालिका को विवाह का प्रलोभान देकर भगा ले जाकर जबरदस्ती करने वाले आरोपित जयदेव मंडल को माना कैम्प रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित जयदेव मंडल को पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपित को आज गुरुवार को थाना पखांजूर में कार्रवाई उपरांत न्यायालय भानुप्रतापपुर के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपित का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल कांकेर में दाखिल किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता की मां ने 08 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करायी कि 03 नवंबर को पीड़िता की नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में गुम इंसान क्र. 39/2023 एवं अपराध क्र. 207/2023 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान मिली जानकारी पर अपहृता व आरोपित की पता तलाश हेतु माना कैम्प रायपुर भेजा गया था। अपहृता नाबालिग को जयदेव मण्डल के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया।

अपहृता एवं संदेही को थाना लाकर अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि जयदेव मंडल के द्वारा अपहृता को नाबालिग जानते हुए बहला फुसलाकर भगाकर अपने साथ माना कैम्प रायपुर ले गया, जहां पीड़िता को किराये के मकान में रखकर पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के मना करने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया। बताने से प्रकरण में धारा 366, 376 (2)(ढ) भादवि. 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story