जांजगीर चांपा: कांटा ऑपरेटर से मिलीभगत कर कोयला की अफरा-तफरी करने वाला फरार वाहन चालक गिरफ्तार
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 27 जुलाई (हि. स.)। जिले के थाना बलौदा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कांटा ऑपरेटर से मिलीभगत कर कोयला की अफरा-तफरी करने वाले फरार वाहन चालक प्रदीप नारायण मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के विरुद्ध धारा 316(4), 3, 5 BNS के तहत कार्रवाई करते हुए आज रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार, पीड़ित पंकज कुमार सिंह ट्रांसपोर्ट डिविजन मैनेजर कोलवासरी बलौदा द्वारा 04 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कांटा आपरेटर नागेश्वर कश्यप ने वाहन चालकों से मिलीभगत कर कम तौल कोयला को सही तौल पर्ची बनाकर 05 टन कोयला कीमत करीबन 24 हजार रुपये का अमानत में खयानत एवं कोयला की अफरा-तफरी की थी।
थाना बलौदा पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना को गंभीरता से लेते हुए संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं कांटा पर्ची का अवलोकन किया गया, जिसमें आरोपी नागेश्वर कश्यप कांटा ऑपरेटर और दो अन्य वाहन चालकों द्वारा आपस में मिलीभगत कर कोयला की अफरा-तफरी करना पाए जाने से आरोपित कांटा ऑपरेटर नागेश्वर कश्यप को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
आरोपित वाहन चालक प्रदीप नारायण मधुकर जो घटना घटित कर फरार था, उसकी थाना बलौदा पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर आरोपित के सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

