धमतरी : पार्टी से बगावत करने वाले दस सदस्यों को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : पार्टी से बगावत करने वाले दस सदस्यों को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता


धमतरी, 4 फ़रवरी (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव में आशानुरूप टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस पार्टी के कई सदस्य निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पार्टी का समीकरण गड़बड़ा रहा है। ऐन चुनाव के समय पार्टी को छोड़ने वाले सदस्यों पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा रूख अपनाते हुए 10 सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी निर्णय के विरुद्ध जाकर नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनाव में विभिन्न वार्डों से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी नेताओं को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया है।

निष्कासित होने वालों में सुंदरगंज वार्ड से जावेद खत्री, नवागांव वार्ड से साहिल अहमद, साल्हेवार पारा वार्ड से मंजूलता गायकवाड, कोष्टापारा वार्ड से पवन यादव, मराठापारा वार्ड से दुष्यंत घोरपड़े, पोस्ट आफिस वार्ड से संजीदा बेगम, जोधपुर वार्ड से रामेश्वरी बसंत सिन्हा, रिसाईपारा पश्चिमी वार्ड से पवन लिखी, टिकरापारा वार्ड से मदन नेवारे और नगर पंचायत कुरुद से योगेश चंद्राकर (गुरूजी) हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story