धमतरी : मंदिरों की हो रही सफाई, रामभक्तों में दिख रहा उत्साह
19 से 22 जनवरी तक होंगे विविध आयोजन
धमतरी, 17 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धमतरी शहर व अंचल में उत्साह के माहौल है। प्रधानमंत्री के आहवान पर देवालयों के आसपास सफाई की जा रही है। इस विशेष दिन के सहभागी बनने सभी जुटे हुए हैं। 22 जनवरी को दिनभर विविध कार्यक्रम होंगे। इसकी तैयारी में रामभक्त जुटे हुए हैं। कई मंदिरों में देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा हाेगी।
धमतरी शहर में स्थित मंदिरों की साफ-सफाई जोरों से चल रही है। किले के श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर, बिलाईमाता मंदिर, रूद्रेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। श्रीराम जानकी मंदिर व किले के हनुमान मंदिर में इस खास अवसर पर दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भजन कीर्तन के अलावा यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। 17 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दानीटोला वार्ड में मां शीतला प्रांगण में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर पार्षद अज्जू देशलहरे एवं बूथ अध्यक्ष मतेश्वर साहू, संतराम ध्रुव, राजेन्द्र नाग, हीरालाल ढीमर उपस्थित रहे।
नागेश्वर महादेव मंदिर में होगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
नागेश्वर महादेव मंदिर धमतरी में रिसाईपारा में मुख्य यजमान भजन लाल काररा परिवार द्वारा 22 जनवरी को माता पार्वती, कार्तिक, गणेश तथा लक्ष्मी नारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके तहत मंदिर परिसर से 20 जनवरी को दोपहर तीन बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 21 जनवरी की सुबह 10 बजे से देव स्थापना, वेदी पूजा, जलाधिवास, अन्नाधिवास, शय्याधिवास होगी। 22 जनवरी सुबह नौ बजे से पुनः वेदी पूजा, मंत्रोच्चार मूर्ति स्थापना की जाएगी। आचार्य पं. निशांत शर्मा की अगुवाई में हवन पूजन दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसके बाद भंडारा होगा। इसी तरह से सदर मार्ग स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसकी तैयारी में समिति के सदस्य जुटे हुए हैं।
पंडित रामकृष्ण शर्मा देंगे राम भजन की प्रस्तुति
संकल्प मंच द्वारा दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर की पूर्व संध्या पर 19 जनवरी शाम छह बजे घड़ी चौक में सुंदरकांड पठन और भजन का आयोजन किया गया है। संकल्प मंच के अध्यक्ष मनीष चंद्राकर ने बताया कि रायपुर के प्रसिद्ध भजन गायक पंडित रामकृष्ण शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।
विंध्यवासिनी मंदिर में भगवान राम का होगा दुग्धाभिषेक
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा मंदिर प्रांगण में विशेष साज-सज्जा के साथ भगवान श्री राम का दुग्धाभिषेक एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। पंडित निशांत शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर भगवान का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इनके पश्चात मेवा का भोग लगाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में भजन कार्यक्रम भी रखा गया है।
रुद्रेश्वर घाट में जलाए जाएंगे 5000 दीप
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम भक्तों द्वारा रुद्रेश्वर घाट में 5000 दीप जलाए जाएंगे, इसकी तैयारी की जा रही है।
सोरिद शीतला मंदिर में होगी भजन की प्रस्तुति
पुरवाही भजन संध्या भजन सम्राट गुरुशरण साहू छग के अनूप जलोटा भेण्ड्री, राजिम वाले 22 जनवरी दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे मां शीतला मंदिर प्रांगण, सोरिद नगर, धमतरी में भजन की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद महाप्रसादी भंडारा शाम पांच बजे होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।