तेलीबांधा तालाब में मिला युवती की लाश

तेलीबांधा तालाब में मिला युवती की लाश
WhatsApp Channel Join Now
तेलीबांधा तालाब में मिला युवती की लाश


रायपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। राजधानी के तेलीबांधा तालाब में रविवार की सुबह एक युवती की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

तेलीबांधा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने लाश को देखी फिर इसकी खबर पुलिस को दी है। फिलहाल मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह अभी पता नही चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

जानकारी के अनुसार, युवती रायपुर के एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ थी। युवती का नाम दीक्षा चौहान बताया जा रहा है। मृतक युवती देहरादून की रहने वाली है। 2021 से एम्स अस्पताल में कार्यरत थी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story