जगदलपुर : टेलीफान अदालत कम ओपन हाऊस का आयोजन 28 फरवरी को
जगदलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। दूरसंचार जिला बस्तर (जिला - कांकेर, बस्तर, दन्तेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा एवं कोण्डागांव) के उपभोक्ताओं के लिए 28 फरवरी को महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय में टेलीफोन अदालत कम ओपन हाऊस का आयोजन किया गया है।
दूरसंचार के सहायक महाप्रबंधक प्रशासन ने बताया कि अदालत में टेलीफोन संयोजन, वियोजन, स्थानांतरण, खराबी एवं अधिक बिलिंग संबंधी शिकायतें जो तीन माह से अधिक या कम अवधि से लंबित हों तथा जिन पर विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हों ऐसे प्रकरण भेजे जा सकते हैं। फोरम अथवा न्यायालय में लंबित प्रकरण स्वीकार नहीं किए जाएंगे। डाक द्वारा भेजे गए लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से टेलीफोन अदालत कम ओपन हाऊस प्रकरण लिखा होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।