मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक होंगे ब्लैक लिस्टेड : रेणु जी पिल्ले

WhatsApp Channel Join Now
मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक होंगे ब्लैक लिस्टेड : रेणु जी पिल्ले


धमतरी, 11 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश की अपर मुख्य सचिव तथा धमतरी जिले की प्रभारी सचिव रेणु जी पिल्ले ने 11 अप्रैल को अपने धमतरी प्रवास के दौरान जिले में बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्र शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य के लिए तैयार लिस्ट को अद्यतन भी करने कहा।

उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा तथा इसे और बेहतर करने के लिए सुझाव भी लिए। इसके अलावा प्रतिदिन मूल्यांकन किए जाने वाले उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या की भी जानकारी रेणु जी पिल्ले ने ली। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र में संस्कृत, बायोलाजी और कृषि विज्ञान के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन 25-30 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मूल्यांकन कार्य निर्बाध तरीके से चल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि मूल्यांकन कार्य का मानदेय चार-पांच महीने बाद मिलने की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने मानदेय जल्द से जल्द प्रदाय करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को ब्लैक लिस्ट किया जाए। इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य के लिए तैयार लिस्ट को अद्यतन भी करने कहा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर रीता यादव, सहायक संचालक लीलाधर चौधरी, सहायक परियोजना अधिकारी डीकेसूर्यवंशी, मूल्यांकन केंद्र प्रभारी बीमैथ्यू उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story