शिक्षकों के साथ पालक भी बच्चों पर ध्यान दें : नीशू चंद्राकर

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षकों के साथ पालक भी बच्चों पर ध्यान दें : नीशू चंद्राकर


धमतरी, 6 अगस्त (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में छह अगस्त को संकुल स्तरीय बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर थे। अध्यक्षता प्राचार्य शैलेन्द्र तरार ने किया। विशिष्ट अतिथि सरपंच राजेश चंद्राकर, शाला विकास समिति संबलपुर अध्यक्ष बालकुमार क्षत्रिय, नियुक्त नोडल अधिकारी डीएसपी सुश्री नेहा पवार, डा पंकज यादव, सहायक संचालक मुकेश कुमार नायक उपस्थित थे।

बैठक में शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय स्थापित कर उनके बच्चों के लिए संचालित हितग्राही योजनाओं को एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से बच्चों को अवगत कराया गया। मेधावी छात्रों द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम के लिए सुझाव दिया गया। मुख्य अतिथि नीशु चन्द्राकर ने बताया कि जो पालक अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देते हैं, उसके बच्चे आगे बढ़ते हैं। वह देश व समाज के लिए रचनात्मक कार्य करते हैं इसलिए जरूरी है कि शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के पालक भी ध्यान दें।

डीएसपी नेहा पवार, सरपंच राजेश चंद्राकार ने भी बैठक को संबोधित किया। प्राचार्य शैलेन्द्र तरार ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव के समय हमारी मांग पर मुख्य अतिथि नीशू चन्द्राकार के द्वारा प्रार्थना शेड निर्माण व आरो वाटर कूलर की घोषणा की गई थी, जिसे पीटीएम के समय स्वीकृति मिल गई है इसके लिए शाला विकास समिति, शिक्षक-शिक्षिकाओं व उपस्थित पालकों ने नीशू चन्द्राकार को आभार माना। वहीं मुख्य अतिथि नीशू चन्द्राकर, सहायक संचालक एवं सभी अतिथियों ने राज्य शासन के महत्त्व पूर्ण योजना निश्शुल्क सरस्वती सायकल योजना का वितरण किया। मेघा पीटीएम बैठक में 102 पालक व पूरे संकुल के 33 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story