तैंतीस हजार शिक्षकों की भर्ती नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
धमतरी , 2 सितंबर (हि.स.)।छग प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ ने 33हजार शिक्षकों के भर्ती की मांग को लेकर प्रत्येक जिलों में बैठक आयोजित कर रही है। इस कड़ी में रविवार को धमतरी जिले के डाइट नगरी में बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में डीएड एवं बीएड अभ्यर्थी शामिल हुए। बैठक में पदाधिकारी व सदस्यों ने निर्णय लिया है कि समय रहते मांगें पूरी नहीं होती है, तो जल्द ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
बैठक में आगामी शिक्षक भर्ती की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। पांच सितंबर को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिए है। 10 दिवस के भीतर सरकार शिक्षक भर्ती के लिए निर्णय नहीं लेती है तो 21 सितंबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी डीएड-बीएड अभ्यर्थी के द्वारा बड़ी संख्या में जन आंदोलन किया जाएगा। बैठक में संगठन के विस्तार व नए सदस्यों ने संघ की सदस्यता ली। हितेंद्र गुरूपंच संयोजक, मितेश सार्वा जिला अध्यक्ष, सिया निषाद उपाध्यक्ष, तामेश्वर निषाद सचिव, कोषाध्यक्ष पोषण पटेल, खिलावन दास, केदार नारायण, सागर राम तहसील अध्यक्ष और पीयूष कौशिक को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान, प्रदेश सचिव ललित साहू, कार्यकारणी सदस्य विजय डोंगरे, यामिनी साहू, कविता पटेल, इंद्रजीत देवांगन, आशुतोष साहू, आरती सेन, प्रियंका विश्व, ऋतु सेन, नीरज साहू, आशुतोष कश्यप, तमेश नेताम, ओम दास मानिकपुरी, नोपेंद्र, टिकेश्वर मरकाम समेत जिलेभर के प्रशिक्षित डीएड-बीएड अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।