फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाला शिक्षक हुआ बर्खास्त

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाला शिक्षक हुआ बर्खास्त
WhatsApp Channel Join Now
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाला शिक्षक हुआ बर्खास्त


जगदलपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय नौकरी पाने की शिकायत पर जांच के दौरान गोंड जाति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र की पुष्टि होने पर बड़े मुरमा शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ अंग्रेजी विषय के व्याख्याता एलबी, चंद्रकांत प्रसाद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष व्हीपी शोरी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन जांच समिति कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर को 23 जनवरी 2019 को किया था। इस पर कार्यवाही किए जाने के लिए सामाजिक प्रास्थिति के अनुसार संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्राधिकृत किया गया। चंद्रकांत प्रसाद पिता रामसेवक प्रसाद के द्वारा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण जिला दुर्ग मध्य प्रदेश से 26 नवंबर 1984 को एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा प्रमाणीकृत तथा जगदलपुर जिला बस्तर से 07 फरवरी 2004 को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना पाया गया है। विजिलेंस सेल के द्वारा प्रकरण में प्रस्तुत अन्वेषण प्रतिवेदन के अनुसार धारक की जाति गोंड अनुसूचित जनजाति होना प्रमाणित नहीं पाई गई। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र 31 जुलाई 2015 एवं उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति द्वारा पारित आदेश 21जुलाई 2022 के अनुक्रम में प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए चंद्रकांत प्रसाद को 07 अगस्त 2023, 21 अगस्त 2023 एवं 14 सितंबर 2023 को प्रत्यक्ष सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए अपने पक्ष के समर्थन में प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था।

अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष व्हीपी शोरी ने बताया कि चंद्रकांत प्रसाद ने सुनवाई की तिथियों में उपस्थित हुए, लेकिन उनके द्वारा जाति गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र की पुष्टि एवं समर्थन में साक्ष्य तथा सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र 31 जुलाई 2015 एवं उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा पारित आदेश 21 जुलाई 2022 के परिपालन में चंद्रकांत प्रसाद व्याख्याता अंग्रेजी एलबी जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े मुरमा विकासखंड जगदलपुर जिला बस्तर में पदस्थ है। उनकी जाति गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story