बलरामपुर : तातापानी में महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों ने किया पौधरोपण
बलरामपुर, 10 अगस्त (हि. स.)। जिले के प्रसिद्ध तातापानी में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के द्वारा वृहद पौधरोपण किया गया।कलेक्टर, सीईओ तथा वन मंडलाधिकारी के संयुक्त निर्देश में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जा रहें है। शनिवार को बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध स्थल तातापानी में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के द्वारा वृहद पौधरोपण किया गया।पौधरोपण अभियान के परिणामस्वरूप विविध प्रजातियों के पौधे रोपे गए। जिससे परिसर के चारो ओर हरित आवरण को बढ़ाने में योगदान मिलेगा।
2 लाख 14 हजार 720 हितग्राहियों के द्वारा किया जाएगा पौधारोपण: डीएफओ
वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, महतारी वंदन योजना के सभी हितग्राहियों से अभियान के अंतर्गत एक पेड़ लगवाने का आग्रह किया गया है। पूरे जिले में 2 लाख 14 हजार 720 हितग्राही है। इसमें कलेक्टर के निर्देशानुसार दिन के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित है। बीते 8 तारीख को रामानुजगंज और वाड्रफनगर ब्लॉक में वृक्षारोपण किया गया। आज राजपुर और बलरामपुर ब्लॉक में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है। 12 तारीख को कुसमी और शंकरगढ़ ब्लॉक में कार्यक्रम किया जाएगा।
90 हजार पौधे लगाए गए: डीएफओ
डीएफओ अशोक तिवारी ने आगे कहा कि, इस पौधरोपण कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप बीते 8 तारीख को लगभग 1 लाख पौधे लगाया जा चुका है। जिसमें जिले के राजपुर और बलरामपुर ब्लॉक दोनों मिलाकर कुल 90 हजार पौधे लगाए जा चुके है। जिसमें बलरामपुर ब्लॉक में 35 हजार और राजपुर में 55 हजार पौधे लगाए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।