तारलागुडा से 56 नग अवैध सागाैन सहित  एक टाटा सूमो व एक पिकअप बरामद, तस्कर फरार

WhatsApp Channel Join Now
तारलागुडा से 56 नग अवैध सागाैन सहित  एक टाटा सूमो व एक पिकअप बरामद, तस्कर फरार


बीजापुर, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले के अंतिम छोर पर भोपालपटनम ब्लाक के तेलंगाना व छत्तीसगढ़ की सरहदी इलाके तारलागुडा फारेस्ट चेक पोस्ट पर वन अमले ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बीती रात एक टाटा सूमो व एक पिकअप से 56 नग अवैध सागाैन बरामद किया है।वन अमले को देखकर सागाैन तस्कर रात के अंधेरे में वाहन छाेड़कर फरार हाे गये।

वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी ने बताया कि उन्हें पुख्ता सूचना मिली थी कि तस्कर दो गाड़ियों सूमो व पिकअप में सागौन के चिरान के साथ तेलंगाना पार करने वाले हैं। इसके बाद वन अमला सक्रिय हुआ और तारलागुडा चेक पोस्ट पर गाड़ियों की तलाशी ली गई। इसी बीच एक सूमो वाहन से 23 व एक पिकअप से 36 नग सागौन बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि तस्कर, अमले को देख रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हाे गये।

पकड़े गए सागौन का अनुमानित बाजार मूल्य 2.50 लाख रुपये है। इस कार्रवाई में लम्बाड़ी अप्पाराव, डिप्टी रेंजर देपला, कमलेश आदेश, अन्नाराम, शैलेन्द्र एकटी, शैलेश लम्बाड़ी व अजय एकटी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story