टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायदारों के घरों के नल कनेक्शन किए जा रहे हैं विच्छेद

टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायदारों के घरों के नल कनेक्शन किए जा रहे हैं विच्छेद
WhatsApp Channel Join Now
टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायदारों के घरों के नल कनेक्शन किए जा रहे हैं विच्छेद


अलग-अलग वार्डों में निगम ने 13 नल कनेक्शन काटे

अवकाश के दिनों में भी टैक्स वसूली के लिए निगम चला रहा है अभियान

धमतरी, 24 फरवरी (हि.स.)। बार-बार टैक्स वसूली की अपील करने के बाद भी टैक्स नहीं देने वाले पर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टैक्स वसूली के लिए निगम ने पूरी तरीके से अभियान छेड़ दिया है, अब टैक्स वसूली अवकाश के दिनों में भी की जा रही है। निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने राजस्व वसूली के लिए इसके निर्देश दिए हैं, ताकि वसूली में तेजी आए। अवकाश के दिनों में ज्यादातर लोग जो सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी होते हैं। वे घरों पर मिलते हैं इसी मंशा से अवकाश के दिनों में भी वसूली की जा रही है। राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी शनिवार अवकाश तथा रविवार अवकाश को भी टैक्स वसूली के लिए दुकानों, मकानों एवं प्रतिष्ठानों में भी पहुंच रहे हैं। इधर टैक्स नहीं देने वाले बकायेदारों के ऊपर कार्यवाही करना निगम ने प्रारंभ कर दिया है। टैक्स व जलकर जमा नहीं करने वाले 13 लोगों के नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही निगम ने की है। नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही ब्राह्मण पारा वार्ड में आठ स्थानों पर, महिमा सागर वार्ड में दो स्थानों पर तथा सोरिद वार्ड में तीन स्थानों पर हुई है।

उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश पर निगम के डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा के द्वारा प्रत्येक सप्ताह को राजस्व विभाग के कर्मचारियों की बैठक टैक्स वसूली को लेकर की जा रही है। वित्तीय वर्ष के करदाता से नगर निगम की अपील है कि वे शीघ्र अति शीघ्र अपना टैक्स जमा कर दें। टैक्स वसूली के लिए निगम ने टीम का गठन कर दिया है। तथा प्रतिदिन टीम के माध्यम से निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी टैक्स की वसूली कर रहे हैं। निगम को चालू वित्तीय वर्ष तथा बकाया मांग को मिलाकर नौ करोड़ 99 लाख रुपये की वसूली की जानी है, जिसमें से अब तक नगर निगम धमतरी ने सात करोड़ की वसूली कर ली है, बाकी राशि की वसूली के लिए निगम ने कमर कस लिया है और राजस्व विभाग के कर्मचारी घर-घर तक पहुंचने लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story