जगदलपुर : 10 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण व 10 पुरुषों को राज मिस्त्री का दिया गया प्रशिक्षण

जगदलपुर : 10 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण व 10 पुरुषों को राज मिस्त्री का दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : 10 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण व 10 पुरुषों को राज मिस्त्री का दिया गया प्रशिक्षण


जगदलपुर, 10 मार्च (हि.स.)। सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा ग्राम सेड़वा, थाना दरभा, जिला बस्तर में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत ई/एफ/जी और मुख्यालय 241 बटालियन के क्षेत्र में आने वाले ग्राम सेडवा, लेण्ड्रा तथा कामानार की कुल 10 महिलाओं को नि:शुल्क एक माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण समाप्ति के उपरान्त प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन से सम्बन्धित किट का वितरण भी किया गया।

इस प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई, बुनाई और कड़ाई का काम सिखाया गया तथा जिसमें महिलाओं ने पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी कड़ी में कुल 10 पुरुषों को राज मिस्त्रीका का प्रशिक्षण दिया गया। एवं प्रशिक्षुओं को राज मिस्त्री का किट वितरण भी किया गया। जिससे महिला और पुरुष आत्मनिर्भर होकर अपना रोजगार और घर परिवार चला सकेगे। इस सिलाई प्रशिक्षण के लिए अंजना हलधर जगदलपुर ने प्रशिक्षिका की भूमिका निभायी।

सिविक एक्सन समापन कार्यकम के मुख्य अतिथि कमाण्डेन्ट 241 बस्तरिया बटालियन पदमा कुमार ने आज रविवार को ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत आपके इलाके में कार्य कर रही है। जिससे आप सभी ग्रामीणो को इसका लाभ मिलेगा और आप आत्मनिर्भरता से कार्य कर एक सुखद जीवन व्यतित कर सकते है। बटालियन स्थानीय लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है एवं तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्द भाव से कार्य कर रही है। महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयत्न किया गया है।

इस दौरान पद्माकुमार ए. कमाण्डेंट 241 बटालियन, के अतिरिक्त श्रीकुमार बारा द्वितीय कमाण्डेंट, विकास कुमार उप कमाण्डेंट, डाॅ. वर्षा रोज ओ जोन, डाॅ. ब्रिजेश कुमार चिकित्सा अधिकारी, हरचन्द कश्यप, सरपंच ग्राम पंचायत सेडवा, रमेश मण्डावी ग्राम सचिव के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story