रोग प्रतिरोधक शक्तियां बढ़ाने बच्चों को कराया गया स्वर्णप्राशन

यह आयुर्वेदिक औषधि तीन माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को दी गई
धमतरी, 25 मई (हि.स.)। आयुष पाली क्लिनिक धमतरी में तीन माह से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को आयुर्वेदिक स्वर्णप्राशन करवाया गया। 50 से अधिक बच्चों को इस आयुर्वेदिक औषधि की खुराक दी गई।
25 मई को आयोजित स्वर्णप्राशन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अतिथि जिला अधिकारी डा त्रिपाठी, प्रांताध्यक्ष डा पतंजलि दीवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहयोगी के तौर पर डा गुरुदयाल साहू, डा रेवती रमण साहू, रेवती नेताम, परीक्षण एवं रजिस्ट्रेशन का कार्य में नरसिंह, सिस्टर अनीशा पाल, प्रदीप यादव, रिफाकत रात्रे एवं सुलोचना ने कार्य किया। डा अवध पचौरी ने अभिभावकों के साथ चर्चा की एवं उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। बच्चों की खानपान की आदतों के में सुधार, मोबाइल मेनिया से बच्चों को कैसे बचाएं, याददाश्त बढ़ाने के लिए टिप्स दिए गए। बच्चों के लिए आयुर्वेदिक उपचार आवश्यक है। बढ़ती आयु के साथ बच्चों में होने वाली बीमारियों को बढ़ने से किस तरह से रोका जाए, इस विषय पर पालकों ने चर्चा की।डा अवध पचौरी ने बताया कि स्वर्णप्राशन एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुधार कर उनमें रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने का कार्य करता है। इसकी खुराक तीन माह से लेकर 16 वर्ष की आयु तक के बच्चाें को दी जाती है। चिकित्सक की देखरेख में जन्म के तुरंत बाद भी स्वर्ण प्राशन शुरू किया जा सकता है। स्वर्ण प्राशन को नियमित रूप से लगभग छह माह तक बच्चों को दिया जाना चाहिए। हमारे शरीर में दो प्रकार की प्रतिरोधक शक्तियां काम करती हैं। एक जो प्राकृतिक रूप से हमारे शरीर में मौजूद रहती है। दूसरी वे जिनको समय-समय पर हम औषधियों की सहायता से प्राप्त करते हैं। हमारे शरीर में थायमस नाम की ग्लैंड होती है, जो 16 साल तक तक सक्रिय रहती है। स्वर्णप्राशन देने का उद्देश्य हमारे अंदर उन इकाइयों को शक्ति प्रदान करना है, जिसके कारण हमारी जो प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।16 वर्ष की आयु के बाद हमारी प्रतिरोधक क्षमता को प्राकृतिक रूप से नहीं बढ़ाया जा सकता ।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।