15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

WhatsApp Channel Join Now
15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान


15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान


जगदलपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आगामी 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान में व्यापक जनभागीदारी पर जोर देते हुए शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्र में अभियान के दौरान सभी गतिविधियों के लिए सकारात्मक वातावरण निर्मित करने सहित लोगों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित किये जाने कहा।

मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नवीन लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की और आगामी 15 सितम्बर को हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त के अंतरण हेतु कार्यक्रम आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग इत्यादि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर विजय दयाराम, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story