कोरबा : स्वच्छता ही सेवा अभियान : जनप्रतिनिधि-अधिकारी व नागरिकों ने सफाई कार्यों में दी सहभागिता

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : स्वच्छता ही सेवा अभियान : जनप्रतिनिधि-अधिकारी व नागरिकों ने सफाई कार्यों में दी सहभागिता


कोरबा, 20 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निगम के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों व निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता कार्यों में अपनी सक्रिय सहभागिता देते हुए टी.पी.नगर नया बस स्टैण्ड, सुलभ काम्पलेक्स, पिंक टायलेट, टैक्सी स्टैण्ड सहित सड़क व मुख्य मार्ग में एक अभियान के रूप में साफ-सफाई का कार्य किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद आरती अग्रवाल, विकास अग्रवाल, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक शचीन्द्र थवाईत, पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य लाेग माैजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story