निलंबित आईएएस रानू साहू की काेर्ट में होगी पेशी, ईडी ह‍िरासत में लेकर कर सकती है पूछताछ

WhatsApp Channel Join Now
निलंबित आईएएस रानू साहू की काेर्ट में होगी पेशी, ईडी ह‍िरासत में लेकर कर सकती है पूछताछ


रायपुर , 17 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ डीएमएफ घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी जांच तेज कर दी है। आज गुरुवार काे निलंबित आईएएस रानू साहू को पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां ईडी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। डीएमएफ घाेटाले मामले में बुधवार को महिला अधिकारी माया वारियर को गिरफ्तार किया गया था।

उल्लेखनीय है कि जेल में बंद रानू साहू को प्रोडक्शन वारंट पर बुधवार को स्पेशल कोर्ट में बुलाया गया था। लेकिन बीमारी के कारण वे कोर्ट में पेश नहीं हुई। जेल से खबर आई थी कि रानू साहू को हाइपरटेंशन की समस्या हो गई है। ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। इसलिए आज इस मामले में सुनवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story