भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर डॉ. रमन ने जताया दुख
रायपुर , 14 मई (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शोक जताया है। डॉ. रमन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिख कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार मोदी के निधन समाचार से मन को अत्यंत पीड़ा पहुँची है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को शांति और परिवार व समर्थकों को इस कठिन समय में धैर्य संबल प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।