छग विधानसभा :सरगुजा जिले में हत्या मामले में दुष्कर्म की आशंका, आईजी रेंज के अधिकारी करेंगे जांच

छग विधानसभा :सरगुजा जिले में हत्या मामले में दुष्कर्म की आशंका, आईजी रेंज के अधिकारी करेंगे जांच
WhatsApp Channel Join Now
छग विधानसभा :सरगुजा जिले में हत्या मामले में दुष्कर्म की आशंका, आईजी रेंज के अधिकारी करेंगे जांच


रायपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। विधानसभा में गुरुवार को प्रश्न काल के दौरान भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा जिले में हुए अपराधों को लेकर सवाल पूछा। इसके साथ ही उन्होंने हत्या के एक मामले में दुष्कर्म की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस पर मंत्री ने आईजी रेंज के अधिकारी से घटना की जांच कराने की घोषणा की।

सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने सवाल किया कि सरगुजा जिले में पिछले 3 वर्षों में बलात्कार , हत्या, चोरी, डकैती, मानव तस्करी व हरिजन अत्याचार के कितने प्रकरण दर्ज था? गृहमंत्री विजय शर्मा की गैर मौजूदगी में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि इस दौरान जिले में बलात्कार के 468, हत्या के 175, चोरी के 1512, डकैती के 07, मानव तस्करी के 08 और अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 50 प्रकरण दर्ज है।

रामकुमार टोप्पो ने हत्या के एक मामले में दुष्कर्म की आशंका जताते हुए कहा कि व्यक्ति विशेष का शव संदेहास्पद स्थित में मिला था। परिजनों के साथ भी पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था। इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो। इस पर मंत्री ने आईजी रेंज के अधिकारी से घटना की जांच कराने की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story