सूरजपुर दोहरे हत्याकांड मामले में एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष सहित पांच आरोपित गिरफ्तार
सूरजपुर/रायपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। सूरजपुर दोहरे हत्याकांड मामले में खुलासा करते हुए आज बुधवार को सरगुजा के पुलिस आईजी अंकित गर्ग ने हत्या में शामिल पांच आरोपितों के गिरफ्तारी की जानकारी दी है । उन्होंने आज सूरजपुर में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपित कुलदीप साहू समेत पांच आरोपितों आर्यन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा, फूलसिंग पिता गणपत सिंह, चंद्रकांत चौधरी पिता शिवप्रसाद चौधरी एवं सूरज साहू पिता राजाराम साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपित चंद्रकांत चौधरी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष है। सभी को जेल भेजा जा चुका है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
इस हत्याकांड के चार दिन बाद सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी जिससे वह परेशान थे। इसी नाराजगी में उन्होंने कार्रवाई करने वाले प्रधान आरक्षक तालिब शेख के परिवार को निशाना बनाया था।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को रविवार को सूरजपुर के चौपाटी इलाके में पुलिसकर्मी तालिब शेख और आदतन अपराधी कुलदीप साहू के बीच बहस हुई थी। कुलदीप ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी उसका जीवन दुश्वार कर रहे हैं। इस पर प्रधान आरक्षक ने जवाब दिया कि वह सिर्फ एक आरक्षक है और वरिष्ठ अधिकारियों की कार्रवाई से उसका कोई संबंध नहीं है। इसके बाद, कुलदीप ने होटल में खौलते तेल से प्रधान आरक्षक पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया।
कुलदीप साहू फरार हो गया था, और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान उसने एक और गंभीर अपराध को अंजाम दिया। प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर उसने उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। घटना के समय तालिब शेख घर पर नहीं थे। जब उन्होंने घर पहुंचा तो खून से लथपथ घर मिला और पत्नी और बेटी गायब थे। खोजबीन के बाद, उनकी लाशें शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर मिलीं।
आईजी अंकित गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस कार्रवाई और प्रधान आरक्षक की सक्रियता के चलते आरोपितों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।