लोकसभा चुनाव : ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएटी मशीनों का किया सप्लीमेंट्री रेण्डमाईजेशन
बलौदाबाजार, 28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के अनुक्रम में आज रविवार को जिले की उप विधानसभा क्षेत्रों का सप्लीमेंट्री रेण्डमाईजेशन किया गया।
रेण्डमाईजेशन जिला कार्यालय भवन बलौदाबाजार के एनआईसी कक्ष में निर्वाचन आयोग के ईएमएस साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने सर्वमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे ने बताया कि, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से बलौदाबाजार को 28 अप्रैल सुबह 11 बजे का समय दिया गया था। निर्धारित समय पर राजनीतिक दलों के समक्ष पहले जिले की चारों विधानसभाओं के समस्त मतदान केन्द्रों की संख्या की जांच की गई। इसके बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03- जांजगीर-चांपा के उप विधानसभा क्षेत्रों 43-बिलाईगढ़,44-कसडोल एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08-रायपुर के उप विधानसभा क्षेत्रों 45-बलौदाबाजार, 46-भाटापारा की ईव्हीएम मशीन एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का रेण्डमाईजेशन किया गया। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया के संबंध में पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की। सर्वमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को रेण्डमाईजेशन पश्चात् ईव्हीएम मशीन तथा व्हीव्हीपीएटी की सूची भी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,एसडीएम बलौदाबाजार अमित गुप्ता, सूचना अधिकारी एनआईसी सत्यनारायण प्रधान,भारतीय जनता पार्टी से शिव नरेश मिश्रा इंडियन नेशनल कांग्रेस से लखेश साहू,आप से भुवनेश्वर सिंह उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है की उक्त मशीनों का सेप्लिमेंट्री रेण्डमाईजेशन दोनों लोकसभा में प्रत्याशीयों की अधिकता के कारण अतिरिक्त बैलेट यूनिट की आवश्यकता है। जिसमें लोकसभा क्षेत्र जाजंगीर चांपा के लिए 1 एवं रायपुर के लिए 2 है। इसके साथ ही 16 प्रतिशत रिजर्व के लिए आरक्षित रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।