जांजगीर : एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अधीक्षणअभियंता को दी गई भावपूर्ण विदाई

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर : एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अधीक्षणअभियंता को दी गई भावपूर्ण विदाई












कोरबा/ जांजगीर 02 नवंबर (हि.स.)। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा से अक्टूबर माह में अधीक्षण अभियंता दीपक विश्वास सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारी को पाॅवर कंपनी परिवार की ओर से गुरुवार को भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पाॅवर कंपनी की ओर से आभार जताया।

कार्यपालक निदेशक के हाथों सेवानिवृत्ति अधिकारी को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता, राजाबाबू कोसरे, एसडी द्विवदी, पीके श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ डाॅ. आरके तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कांफ्रेंस हाॅल में आयोजित विदाई समारोह में कार्यपालक निदेशक एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। दीपक विश्वास ने विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में 40 साल 11 माह 9 दिन की सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति विश्वास ने अपने कार्यकाल का अनुभव सुनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा सेवानिवृत्ति अधिकारी का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आरके नायक, अरविंद मुखर्जी, धमेंद्र बंजारे, क्रिस्टोफर एक्का, नंदकिशोर घृतलहरे, एसके तारेंद्र, वीके सिंह, मुख्य रसायनज्ञ अभय मिश्रा और प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामनारायण राठौर एवं विजय कुमार मिश्रा को विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story