सुनयना व रेश्मा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन लेने वाली पहली महिला कमांडोज बनी

सुनयना व रेश्मा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन लेने वाली पहली महिला कमांडोज बनी
WhatsApp Channel Join Now
सुनयना व रेश्मा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन लेने वाली पहली महिला कमांडोज बनी


दंतेवाड़ा, 28 दिसंबर (हि.स.)। नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर वर्ष 2021 में नक्सली कमांडर हूंगा वट्टी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, इस मुठभेड़ में शामिल जिले की दो महिला कमांडोज सुनयना पटेल और रेश्मा कश्यप को सरकार ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। उक्त दोनों महिला कमांडोज दंतेवाड़ा में डीआरजी की दंतेश्वरी फाइटर्स में तैनात हैं।

उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा में वर्ष 2021 में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगमपाल और गादम के बीच नक्सलियों का जमावड़ा है। यहां नक्सली कमांडर हूंगा वट्टी भी मौजूद है, सारे नक्सली हथियारों से लैस हैं। सूचना पर दंतेवाड़ा पुलिस ने डीआरजी की महिला कमांडोज को पुरुषों की टीम के साथ मौके के लिए रवाना किया था। डीआरजी की पुरुष और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडोज ने नक्सलियों को घेर लिया था, इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हूंगा वट्टी मारा गया था।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर तैनात डीआरजी महिला कमांडोज की टीम भी जांबाजी के साथ काम कर रही है। दो महिला कमांडोज सुनयना पटेल और रेश्मा कश्यप ने नक्सलियों का एनकाउंटर किया था, जिन्हें इस वर्ष आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है। नक्सलियों को ढेर कर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन लेने वाली पहली महिला कमांडोज बनी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story