जगदलपुर : 16 मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन
जगदलपुर, 08 मई (हि.स.)। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 मई से शहर के विभिन्न खेल मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रति वर्ष ग्रीष्म अवकाश पर किया जाता है। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक-बालिकाओं को अधिक से अधिक खेल मैदान की ओर आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रुचि जागृत करना है।
शिविर के दौरान खिलाड़ियों को स्थानीय खेल संघों के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमें आगंतुक खिलाडियों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया जाएगा। खेल शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी संबंधित मैदान पर प्रशिक्षकों से या प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी अधिकारी वेदप्रकाश सोनी व्यायाम शिक्षक मोबाइल नंबर 79991-55131 से सम्पर्क कर प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र पंडरीपानी एवं चोंडीमेटावाड़ा में, वालीबाॅल मारडूम, प्रियदर्शनी स्टेडियम एवं माड़पाल, बास्केटबाल, हेण्डबाल, फुटबाल, बेडमिंटन, जूडो-कराते प्रियदर्शनी स्टेडियम में, फुटबाल सिटी ग्राउंड, डिमरापाल एवं लालबाग ग्राउंड, कबड्डी लोहण्डीगुड़ा एवं क्रीड़ा परिसर, एथलेटिक्स प्रियदर्शनी स्टेडियम एवं धरमपुरा क्रीड़ा परिसर, कराते कर्मचारी भवन शहीद पार्क के पीछे जगदलपुर, शतरंज प्रियदर्शिनी स्टेडियम, स्केटिंग निर्मल विद्यालय के समीप और कबड्डी व एथलेटिक्स खेल विधाओं का प्रशिक्षण शिविर लोहण्डीगुड़ा में आयोजित किया जाएगा।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर सुबह 06 बजे से साढ़े 07 बजे तक एवं संध्या 05 बजे से साढ़े 06 बजे तक सुविधानुसार लगाये जाएंगे। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों को समापन अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाएंगे। शिविर में नियमित उपस्थिति, अनुशासन तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक खेल के एक-एक बालक-बालिका को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक शुभारंभ 16 मई को संबंधित ग्राउंड पर किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।