ग्रीष्म कालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 से 1 जून तक
कांकेर, 9 मई (हि.स.)। जिले के न्यू नारायण क्रीडा समिति सचिव सतीश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जिले एवं समस्त सातों विकास खण्डों में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से न्यू नारायण क्रीड़ा समिति के द्वारा 11 मई से 1 जून तक बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्गों में शासकीय नरहरदेव विद्यालय के मैदान में ग्रीष्म कालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्रीष्म कालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है, इस शिविर में विद्यार्थी /गैर विद्यार्थी /शासकीय/ अशाकीय कर्मचारी एवं आमजन सभी भाग ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का समय भीषण गर्मी को देखते हुए सांयकाल 5:30 से 07 तक निर्धारित किया गया है। यह आयोजन पूर्णता: नि:शुल्क है एवं समस्त प्रशिणर्थियों को फुटबॉल खेल सामग्री एवं उच्च स्तर के प्रशिक्षको की सेवाएं प्रदान की जाएगी।
सचिव सतीश यादव ने बताया कि न्यू नारायण कीड़ा समिति कांकेर द्वारा विगत 18 वर्षों से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित खिलाड़ी विद्यालय/ महाविद्यालय /खेल संघो /खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुके हैं। इस शिविर में भाग लेने हेतु खिलाड़ी अपना पंजीयन सचिव सतीश यादव मोबाइल नंबर 77708 00122 दिनेश ठाकुर 94064 66547 निशान्त गोडबोले 96303 96444 हिमांशु नेताम 70243 13589 से संपर्क कर करा सकते हैं। उन्होने समस्त विद्यालय/ महाविद्यालय के प्राचार्यो/विभागीय अधिकारियों एवं समस्त पलकों से अधिक से अधिक खिलाड़ियों को भेजने हेतु अनुरोध के साथ निवेदन किया है ।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।