सर्वांगीण विकास का श्रेष्ठ माध्यम है समर कैंप: अवनेंद्र साहू

WhatsApp Channel Join Now
सर्वांगीण विकास का श्रेष्ठ माध्यम है समर कैंप: अवनेंद्र साहू


सर्वांगीण विकास का श्रेष्ठ माध्यम है समर कैंप: अवनेंद्र साहू


धमतरी, 20 मई (हि.स.)। जिला साहू समाज द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का 20 मई को समापन हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी जिला साहू संघ के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने समर कैंप की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, ग्रीष्म अवकाश सुनहरे पल में बच्चों का चारित्रिक विकास, मानसिक विकास, बौद्धिक विकास, आध्यात्मिक विकास सहित सर्वांगीण विकास का श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने रत्नाबांधा साहू समाज के इन कार्यों की सराहना की। सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभा अध्यक्ष के रूप में उपस्थित क्षेत्र के जनपद सदस्य कीर्तन मीनपाल ने समर कैंप के आयोजन पर अत्यंत खुशी जाहिर की। भविष्य में और अधिक बृहद रूप से संचालन करने का निवेदन किया।

उन्होंने समर कैंप में भाग लेने वाले सभी 70 बच्चों को अपनी ओर से कापी एवं पेन वितरित किया। विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ के महासचिव यशवंत साहू ने समर कैंप के विषय विस्तार एवं प्रशिक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।

विशिष्ट अतिथि खरतुली परिक्षेत्र के अध्यक्ष ललित चौधरी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। परिक्षेत्र के सभी गांव में चल रहे समर कैंप की जानकारी दी। पूरे 10 दिनों तक समर कैंप के मास्टर ट्रेनर्स भारत लाल साहू, सेवक राम साहू, गौरी सिन्हा, विजयलक्ष्मी गंजीर, श्रीमती खुशी साहू, कमल कुमार साहू, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल राम साहू, उपाध्यक्ष सत्यनारायण साहू, पूर्व अध्यक्ष राम सेवक साहू, कार्यकारिणी सदस्य श्री रामकृष्ण साहू, रामचंद्र साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मधुर संचालन सेवक राम साहू ने किया। ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल राम साहू ने आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story