सुकमा के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में चाकू से हमला, हमलावर आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

दंतेवाड़ा/सुकमा , 19 दिसंबर (हि.स.)।दंतेवाड़ा में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सुकमा के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला किया गया। यह घटना दंतेवाड़ा स्थित टीवीएस शोरूम के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक ने अचानक एसडीओपी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। हमले के बाद एसडीओपी तोमेश वर्मा को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों की निगरानी में उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को पकड़कर दंतेवाड़ा थाना लाया। हमलावर की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपित रविशंकर साहू एक महिला रजनिशा वर्मा के साथ मौके पर आया था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वह सुकमा से ही एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचा था। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को सुकमा जिले के एसडीओपी तोमेश वर्मा जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। इसी दौरान दंतेवाड़ा के बाजार क्षेत्र में एक युवक एवं एक युवती ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एसडीओ तोमेश वर्मा घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया।अधिकारी के सिर और गले के पास गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में तोमेश वर्मा एवं आरोपितों के बीच दुर्ग जिले की अदालत में पूर्व से चल रहे एक पुराने न्यायालयीन प्रकरण को ही इस हमले का कारण माना जा रहा है। इसी साल सितंबर 2025 में इस प्रकरण में 'दोषमुक्ति' हुई थी। दुर्ग अदालत के उस फैसले से उपजी खुन्नस और पुरानी रंजिश के चलते ही दोनों आरोपितों ने दंतेवाड़ा पहुंचकर अफसर को निशाना बनाया। घटना के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर युवक एवं युवती को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

Share this story