सुकमा के किस्टाराम एवं भेज्जी थाना क्षेत्र से नक्सलियों का विस्फोटक सामग्री बरामद

WhatsApp Channel Join Now
सुकमा के किस्टाराम एवं भेज्जी थाना क्षेत्र से नक्सलियों का विस्फोटक सामग्री बरामद


सुकमा के किस्टाराम एवं भेज्जी थाना क्षेत्र से नक्सलियों का विस्फोटक सामग्री बरामद


सुकमा के किस्टाराम एवं भेज्जी थाना क्षेत्र से नक्सलियों का विस्फोटक सामग्री बरामद


सुकमा, 18 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले किस्टाराम एवं भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छुपाये भारी मात्रा में आर्म्स, एम्युनेशन, गोला-बारूद एवं अन्य डम्प सामाग्री बरामद किया गया। उक्त अभियान के दौरान थाना किस्टाराम के ग्राम मेटागुड़ा व थाना भेज्जी के ग्राम बीराभट्टी जंगलों में नक्सली पुलिस पार्टी को देखकर छुपाकर कर रखे डम्प सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए। इस कार्यवाही में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त टीम शामिल थी।

एएसपी नक्सल ऑप्स निखिल राखेचा ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 17 अगस्त को किस्टाराम से डीआरजी कमाण्डर उपनिरीक्षक मड़कम मुदराज, प्रधान आरक्षक सुन्नम समैया एवं प्रधान आरक्षक ओयम मंगड़ू के हमराह डीआरजी एवं बस्तर फाईटर का बल एवं थाना भेज्जी से डीआरजी कमाण्डर प्रधान आरक्षक उमेश कुंजाम एवं प्रधान आरक्षक विनय दुधी के हमराह डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा, कोराजूगुड़ा एवं थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मैलासूर, भण्डारपदर, बीराभट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान 18 अगस्त को लगभग 11 व 11ः30 बजे के मध्य ग्राम मेटागुड़ा के जंगल एवं थाना भेज्जी के ग्राम बीराभट्टी के जंगल पहाड़ियों में 02 जगहों पर सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए बाद घटना स्थलों की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर (डम्प) कर रखे बीजीएल रायफल, बीजीएल सेल, जनरेटर मशीन, प्रिंटर मशीन, प्रिंटर कॉट्रिज, नक्सली थान कपड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।

बरामद नक्सलियों के डम्प सामाग्री

ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र से बरामद हुआ। जिसमें बीजीएल रायफल 02 नग, बीजीएल सेल (बड़ा) 10 नग, बीजीएल सेल (छोटा) 09 नग, जिलेटिन रॉड 407 नग, कोर्डेक्स वायर 68 नग छोटा बंडल, जनरेटर पुराना 01 नग, हिटर खराब वाला 01 नग, प्रिंटर मशीन पुराना 01 नग, 12 बोर जिंदा राउण्ड 13 नग, डेटोनेटर 04 नग, व ग्राम बीराभट्टी जंगल क्षेत्र से जिलेटिन रॉड 24 नग, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 10 नग, तीर बम 03 नग, बिजली वायर 04 बंडल, कोर्डेक्स वायर 01 बंडल, पिट्ठू बैग 01 नग, मल्टी मीटर 03 नग, बैटरी 02 नग, नक्सली साहित्य सहित अन्य सामग्री बरामद हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story