अंबिकापुर: सूबेदार, उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 427 अभ्यर्थी हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर: सूबेदार, उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 427 अभ्यर्थी हुए शामिल


अंबिकापुर: सूबेदार, उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 427 अभ्यर्थी हुए शामिल


अंबिकापुर: सूबेदार, उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 427 अभ्यर्थी हुए शामिल


अंबिकापुर: सूबेदार, उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 427 अभ्यर्थी हुए शामिल


अंबिकापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के 341 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण आज 6 जनवरी 2026 से सरगुजा जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड अंबिकापुर में शुरू किया गया। इस चरण में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मापजोख की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है।

आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 750 अभ्यर्थियों को प्रक्रिया में शामिल होना था, जिनमें से कुल 427 अभ्यर्थी प्रारंभिक चरण की जांच में उपस्थित हुए। भर्ती प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सरगुजा पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार के लालच या किसी व्यक्ति के प्रलोभन में न आएं और न ही किसी दलाल या असामाजिक तत्वों को किसी प्रकार की राशि दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नौकरी के लिए रकम देना और लेना, दोनों ही कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है, इसलिए अभ्यर्थी भर्ती के नाम पर फैलाए जा रहे किसी भी झांसे या अफवाह से सावधान रहें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story