जगदलपुर : सीबीएसई 10वीं-12वीं के छात्र आनलाईन देख सकेंगे आंसर शीट
जगदलपुर, 07 मई (हि.स.)। सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 15 मई तक जारी कर सकता है। कम अंक मिलने की शिकायत करने वाले छात्र अपने अंक स्वयं आंसर शीट पर ऑनलाइन देख सकेंगे। परीक्षार्थी ऑनलाइन अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखने के साथ ही उत्तर पुस्तिका पर दिए गए अंकों का मूल्यांकन कर पाएंगे। यह प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन से शुरू होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक लिंक दिया जाएगा, जिससे वह विषयवार उत्तर पुस्तिका के अंकों को देख पाएंगे। यह सुविधा लिंक खुलने के 05 दिनों तक ही मिलेगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को आवेदन करना होगा और प्रति विषय 500 रुपये की फीस भी देनी होगी।जानकारी के मुताबिक रिजल्ट लगभग तैयार है। मूल्यांकन का काम समाप्त हो गया है और 15 मई तक रिजल्ट जारी हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।