धमतरी : विद्यार्थियों ने बूझे गणित व विज्ञान के प्रश्न

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : विद्यार्थियों ने बूझे गणित व विज्ञान के प्रश्न


धमतरी, 4 नवंबर (हि.स.)। स्कूली बच्चों के गणित एवं विज्ञान विषय में रूचि जगाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक एवं हाई - हायर सेकेंडरी स्तर पर विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन चार नवंबर को बीआरसीसी कार्यालय धमतरी में किया गया। इस प्रतियोगिता में छठवीं से आठवीं एवं नौवीं से 12 वीं के कुल 89 विद्यार्थी शामिल हुए।

मंगलवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी विकासखंड के प्रारंभिक एवं हाई - हायर सेकेंडरी स्तर के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बीआरसी धमतरी ललित कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूली बच्चों में ज्ञान और कौशल योग्यता के परीक्षण के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें धमतरी विकासखंड के प्रारंभिक स्तर के छठवीं से आठवीं तक के 42 संकुल के एक बच्चे जो संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं और 47 हाई - हायर सेकेंडरी स्कूल के एक बच्चे सहित कुल 89 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।

इस प्रतियोगिता में गणित और विज्ञान विषय पर आधारित कुल 40 प्रश्न दिए गए थे। इसके लिए दोपहर 12 से एक बजे तक का समय दिया गया था। इस अवसर पर संकुल समन्वयक, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीईओ धमतरी लीलाधर चौधरी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में प्रारंभिक स्तर पर प्रथम स्थान पर योगिता सिन्हा माध्यमिक शाला मुजगहन, द्वितीय सोनाक्षी साहू माध्यमिक शाला देवरी एवं तृतीय लव कुमार माध्यमिक शाला तिर्रा रहे। वहीं हाई - हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान विरेंद्र कुमार साहू सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल हटकेशर, द्वितीय मयंक साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार एवं तृतीय खुशी साहू नत्थूजी जगताप स्कूल धमतरी रही। इसके साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story