धमतरी : सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव


धमतरी : सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव


धमतरी, 6 जनवरी (हि.स.)। महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर, आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में मंगलवार को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम शाम चार बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा लोधी, पार्षद मकेश्वर वार्ड रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में धनीराम पटेल, सचिव महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूषण पटेल, संरक्षक महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति ने की। मंच पर श्यामा पटेल, अध्यक्ष महिला मंडल धमतरी पटेल समाज, बिमला पटेल, संरक्षक महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति, चंद्रकला पटेल, जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा महिला मोर्चा, पदमनी चंद्राकर, जिलाध्यक्ष सर्व समाज समन्वय महासभा तथा ओमेश्वरी पटेल, शिक्षिका सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।

विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कक्षा अरुण उदय के बच्चों ने पापा मेरे पापा, प्राथमिक विभाग के बच्चों ने बस्तरहीन बाला तथा माध्यमिक विभाग के बच्चों ने धान के कटोरा जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत बंजारे, पार्षद महंत घासीदास वार्ड उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिशेशर पटेल, संरक्षक महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति ने की। इस अवसर पर दीनबंधु सिन्हा, अध्यक्ष ग्राम शिक्षा समिति जिला धमतरी, पोखन लाल साहू, सचिव ग्राम शिक्षा समिति जिला धमतरी, हेमशंकर पटेल, समाजसेवी, दिलीप पटेल, रत्नेश पटेल एवं बबला पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदियां, प्रधानाचार्य प्रहलाद पटेल, पुष्पा सिन्हा, लक्ष्मी सिन्हा, ललिता देवांगन, लोकेश्वरी ढीमर, झरना जाधव, भारती ढीमर, योगेश्वरी पटेल एवं ललिता पटेल उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर प्रकाश पटेल, गज्जू पटेल, मीना साहू, राजबाई पटेल, शुशीला यादव सहित बड़ी संख्या में पालक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पटेल एवं बबला पटेल ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story