नक्सलियों ने पहली बार दो छात्र नेताओं के खिलाफ जारी किया विज्ञप्ति
बीजापुर/जगदलपुर, 28 नवंबर(हि.स.)। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन द्वारा मंगलवार को बीजापुर के छात्र नेताओं के खिलाफ जारी धमकी भरे पर्चे से युवाओं में दहशत व्याप्त है।
नक्सलियों ने छात्र नेताओं के खिलाफ प्रेस नोट जारी कर मनमर्जी करने का आरोप लगाया है।नक्सलियों ने बीजापुर पीजी कालेज के छात्र नायक राकेश ताती और उप छात्र नायक अर्जुन आगनपल्ली पर प्रोफेसर और छात्रों को धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने छात्र नेताओं पर छात्रों को धमकी देकर छात्रवास से भगाने का भी आरोप लगाया । इसके साथ ही नक्सलियों ने स्कूल, कॉलेज के छात्रों के लिए अलग-अलग छात्रावास और कॉलेज में रैगिंग, मेस फीस बन्द करने की मांग उठाई है।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने पहली बार बाकायदा लिखित फरमान जारी कर शिक्षण संस्थाओं के अंदरूनी मामलों में दखल देने का प्रयास किया है। नक्सली संगठन अब तक शासन, प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा बलों, ठेकेदारों, निजी माल वाहक गाड़ियों, यात्री बसों, रेलवे लाईनों, निर्माण एजेंसियों आदि को ही अपना शिकार बनाते रहे हैं। लेकिन नक्सलियों के द्वारा नये और अप्रत्याशित फरमान से पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं में दहशत व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।