दिल्ली की तरह छग में भी हुई शराब घोटाले पर होगी कड़ी कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर, 22 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि, दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाले पर एफआईआर हुई है, उसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कई अन्य लोगों के नाम हैं। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई होगी। कानून सबके लिए समान है, चाहे वह मुख्यमंत्री हो या कोई भी हो। मछली हो या मगरमच्छ सब पर कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ में जो घोटाला हुआ है उसको बच्चा-बच्चा जानता है और प्रदेश में शराब घोटाले में कार्यवाही चल रही है। छत्तीसगढ़ की संपदा को लूट गया है। इसलिए जो आवश्यक कार्रवाई है वो की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।