यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी हुई कार्रवाई, वाहन भेजे जा रहे न्यायालय
धमतरी, 6 जुलाई (हि.स.)। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर इन दिनों तेजी से कार्रवाई हो रही है। तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने, दस्तावेज नहीं रखने समेत कई लापरवाही की जांच करके बाइक चालक समेत अन्य वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस थाना व ट्रैफिक पुलिस प्रकरण तैयार कर सीधे न्यायालय में प्रस्तुत कर रहे हैं, इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ दिनों में ट्रैफिक पुलिस 100 से अधिक वाहनों को कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया है, जहां चालक जुर्माना पटा रहे हैं।
रूद्री थाना के सामने, श्यामतराई रोड, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, अर्जुनी मोड़ समेत जिलेभर के पुलिस थाना में लापरवाह चालकों के खिलाफ पुलिस इन दिनों शिकंजा कस रहे हैं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। पुलिस इन वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की बजाय प्रकरण तैयार कर सीधे न्यायालय में पेश कर रहा है, क्योंकि 13 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत है। पांच जुलाई को रूद्री थाना से सीधे एक साथ 10 बाइक चालकों के खिलाफ प्रकरण बनाकर न्यायालय भेजा गया, यहां बाइक चालकों को 300 रुपये तक जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। छह जुलाई को कई बाइक पर कार्रवाई की तो बाइक चालकों की भीड़ यातायात पुलिस थाना में लगी रही। इन दिनों ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से यातायात थाना परिसर में जब्त कर बाइक बड़ी संख्या में रखी गई है। न्यायालय से कार्रवाई के बाद बाइक चालकों को रशीद दिखाने के बाद ही छोड़ा जा रहा है। यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 100 से अधिक बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करके न्यायालय में पेश किया जा चुका है। पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है। छह जुलाई को मंडी रोड पर कार्रवाई की गई। मालूम हो कि पिछले दिनों रूद्री पुलिस ने थाना के सामने बेरीकेड्स लगाकर कार्रवाई की, तो एक से अधिक बाइक व कार चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिला। इसी तरह लक्ष्मी निवास के पास भी पुलिस कार्रवाई कर रही थी। वाइन मापी मशीन से जांच कार्रवाई की जा रही है। लापरवाह चालकों के खिलाफ पुलिस चालान काटने की बजाय प्रकरण तैयार करके न्यायालय में पेश करने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।