कोरिया: अवैध खनिज परिवहन पर नवपदस्थ जिला खनिज अधिकारी की सख्ती, आठ वाहन जब्‍त

WhatsApp Channel Join Now
कोरिया: अवैध खनिज परिवहन पर नवपदस्थ जिला खनिज अधिकारी की सख्ती, आठ वाहन जब्‍त


कोरिया: अवैध खनिज परिवहन पर नवपदस्थ जिला खनिज अधिकारी की सख्ती, आठ वाहन जब्‍त


कोरिया: अवैध खनिज परिवहन पर नवपदस्थ जिला खनिज अधिकारी की सख्ती, आठ वाहन जब्‍त


कोरिया, 09 जनवरी (हि.स.)। कोरिया जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नवपदस्थ जिला खनिज अधिकारी इंद्र लाल के पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में अवैध रूप से खनिजों के उत्खनन और परिवहन पर धड़पकड़ अभियान तेज कर दिया गया है, जिसके तहत शुक्रवार को तहसील पटना और बैकुंठपुर क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई।

खनिज विभाग की टीम ने गश्त के दौरान आठ वाहनों को अवैध रूप से गौण खनिज रेत और ईंट का परिवहन करते हुए पकड़ा। कार्रवाई के बाद सभी जब्‍त वाहनों को थाना पटना और थाना चरचा में अभिरक्षा में रखा गया है। जप्त किए गए वाहनों में एसीई, सोल्ड ट्रैक्टर, सोनालिका और आयशर ट्रैक्टर शामिल हैं, जिनमें कई वाहन बिना नंबर के पाए गए। संबंधित वाहन मालिकों में सतीश यादव, जयप्रकाश साहू, इमरान अहमद, अवधेश, जगतपाल, सत्यनारायण, संतोष साहू और देवीदयाल के नाम सामने आए हैं।

इन सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 की धारा 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनिज अधिकारी इंद्र लाल ने स्पष्ट किया कि, जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story