राजधानी में आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान जारी

WhatsApp Channel Join Now
राजधानी में आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान जारी


रायपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान चलाकर निरन्तर जारी है। इस क्रम में आज रव‍िवार को अभियान चलाकर संतोषी नगर मार्ग में पांच, जीवन विहार और फुंडहर मार्ग से छह, व्हीआईपी रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग तक छह आवारा मवेशियों की धरपकड़ काऊकैचर वाहन एवं विशेष टीम के श्रमवीरों की सहायता से की गई।

नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया क‍ि राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मार्गो में काउकेचर वाहन की सहायता से विशेष टीमों के श्रमवीरों के सहयोग से आवारा मवेशियों की धरपकड़ की जा रही है। यह अभियान प्रतिदिन निरंतरता से जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story