बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कथा स्थल पर हुई शिव-पार्वती का विवाह, झूमे भक्त

WhatsApp Channel Join Now
बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कथा स्थल पर हुई शिव-पार्वती का विवाह, झूमे भक्त


बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कथा स्थल पर हुई शिव-पार्वती का विवाह, झूमे भक्त


धमतरी, 5 अगस्त (हि.स.)।धमतरी के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे शिव महापुराण के बीच सावन के तीसरे सोमवार को शिव महापुराण में शिव पार्वती की कथा सुनाई गई। भोले की बरात को शहर में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के बाद बरात बूढ़ेश्वर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। यहां पर छत्तीसगढ़ी परंपरा के साथ धर्म टिकावन सहित जयमाला भोले और पार्वती की हुई। साथ ही भक्तजन भोले और पार्वती की शादी में खूब थिरकते हुए नजर आए।

चौदह सौ पुराने मंदिर बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में इतिहास है कि जो भी भक्त मनोकामना लेकर आता है,उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाता है। इसी मनोकामना के साथ हजारों की संख्या में बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में शिव पार्वती विवाह में सभी भक्त शिव के बराती बनकर पहुंचे। बारातियों के लिए बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में मित्र मंडलियों के द्वारा खानपान की व्यवस्था भी रखी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story